Sunday 28 September 2014

Self Observation Of Solitude ....

आखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा,
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा ,
बेवक्त अगर जाउंगी सब चौंक पड़ेंगे ,
इस उम्र में दिन में कभी घर नहीं देखा,
जिस दिन से चली हूँ मेरी मंजिल पे नजर है ,
आँखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा,
ये जो फूल है मुझे विरासत में ना मिले ,
किसी ने मेरा काँटों भरा बिस्तर नहीं देखा,
पत्थर मुझे कहते है मेरे चाहने वाले,
“मैं” मोम हूँ उसने मुझे छुकर नहीं देखा!
कश्ती के मुसाफिर ने समँदर नहीँ देखा ।
आँखो को देखा पर दिल के अन्दर नहीँ देखा ।
पत्थर समझते है मुझे मेरे चाहने वाले ।
हम तो मोम थे किसी ने छुकर नहीँ देखा । —

No comments:

Post a Comment